महिला से 6 लाख रुपये ऐंठने के आरोप में धोखाधड़ी का केस दर्ज
जगाधरी, 22 अक्तूबर (हप्र)
कनाडा भेजने के नाम पर गांव तेलीपुरा निवासी रुबिना से छह लाख रुपये ठग लिए गए। रुबिना ने अपनी बुआ के बेटे लुधियाना की रांची कॉलोनी निवासी इस्माइल जोन पर ही धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। शहर जगाधरी पुलिस ने आरोपी इस्माइल व चंडीगढ़ की द स्पायर कंपनी पर केस दर्ज किया है। गांव तेलीपुरा निवासी रुबीना ने बताया कि उसने स्टाफ नर्स का डिप्लोमा व बीएसई की हुई है। लुधियाना की रांची कॉलोनी निवासी इस्माइल जोन उसकी बुआ का लड़का है। रुबीना के अनुसार आरोपी ने उसे बताया था कि वह चंडीगढ़ सेक्टर 17 ए स्थित द स्पायर कंपनी के साथ मिलकर युवाओं को विदेश भेजने और रोजगार दिलाने का काम करता है। जून, 2022 में आरोपी इस्माइल उनके घर आया और उसे वर्क वीजा पर कनाडा भेजने का झांसा दिया। इसके लिए आरोपी ने कुल सात लाख रुपये का खर्च बताया। जून 2022 के पहले सप्ताह में आरोपी ने उससे एक लाख रुपये और दस्तावेज ले लिए। रूबिना के अनुसार इसके बाद अलग -अलग कर उसने पांच लाख रुपये और ले लिए। आरोपी ने उसे कहा कि वह जल्द ही उसका वीजा लगवा देगा, लेकिन उसके बार-बार कहने के बावजूद आरोपी ने उसे कनाडा नहीं भिजवाया। थाना शहर जगाधरी पुलिस ने आरोपी इस्माइल व द स्पायर कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।