For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संत बहादुर चंद वकील की याद में लगाया शिविर, 64 ने किया रक्तदान

06:44 AM Dec 11, 2024 IST
संत बहादुर चंद वकील की याद में लगाया शिविर  64 ने किया रक्तदान
कालांवाली में मंगलवार को आयोजित शिविर में रक्तदान करते श्रद्धालु। -निस
Advertisement

कालांवाली, 10 दिसंबर (निस
डेरा जगमालवाली के संत बहादुर चंद वकील साहिब के 81वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शहर कालांवाली की महाजन धर्मशाला में पहला रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर संत मैनेजर साहिब सेवा सोसायटी और बाबा वकील साहिब सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर शिव शक्ति ब्लॅड बैंक सिरसा और स्वास्थ्य जांच शिविर केयर अस्पताल बठिंडा के सहयोग से लगाया गया। रक्तदान शिविर में लगभग 64 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। जबकि स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों डाॅ. गुरसेवक सिंह,डाॅ. एमएस चहल, डाॅ. पवन और सहायक दीपक शर्मा ने करीब 185 मरीजों को पेट, आंत, लीवर इत्यादि बीमारियों की जांच कर उचित परामर्श दिया और निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। शिविर में विधायक शीशपाल केहरवाला ने विशेष तौर पर शिरकत की।
इस अवसर पर नरेश कुमार टिंकू, रवि गोयल, रवि मुंझाल, प्रेम सचदेवा, देवीलाल मिठ्ठा, केवल गोयल, प्रवीण मोंगा, नीरज मोंगा, गुरशरण मोंगा, रणजीत नागपाल, गौरव गोयल, मोहन लाल शर्मा, बिन्नू गोयल, पवन सहित अनेक श्रद्वालुओं ने सेवा निभाई।
महात्मा विरेंद्र ढिल्लों से दूरी : बता दें कि डेरा जगमालवाली में गुरुगद्दी विवाद के बाद गुरु गद्दी संभालने वाले महात्मा विरेंद्र ढिल्लों के प्रति अभी भी काफी साध संगत में कथित तौर पर नाराजगी देखी जा रही है। डेरा जगमालवाली की साध संगत महात्मा विरेंद्र ढिल्लों के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर अपना अलग ही कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी को लेकर ही डेरा अनुयायियों ने डेरा जगमालावाली आश्रम से करीब 6 किलोमीटर दूर कालांवाली के निजी पैलेस में समारोह का आयोजन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement