रेलवे स्टेशन से मिला हथियारों का जखीरा
06:57 AM Apr 06, 2025 IST
राजपुरा, 5 अप्रैल (निस)
जीआरपी की पुलिस पार्टी को राजपुरा के रेलवे स्टेशन से हथियारों का जखीरा मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जीआरपी चौकी प्रभारी जसविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उप कप्तान पुलिस जीआरपी व इंस्पेक्टर जीआरपी पटियाला के निर्देश पर पुलिस पार्टी राजपुरा रेलवे स्टेशन प्लेट पर जांच कर रही थी तो वहां पर एक लावारिस पिट्ठू बैग पुलिस पार्टी को मिला। पुलिस ने जब बैग की जांच की तो बैग में कपड़े में लपेटे हुये छह देसी पिस्तौल 32 बोर मैगजीन समेत व तीन अलग से खाली मैगजीन बरामद की है।
Advertisement
Advertisement