एक बस के चालक की पीजीआई में मौत
सोनीपत, 17 सितंबर (हप्र)
खरखौदा-बहादुरगढ़ मार्ग पर गांव खुरमपुर मोड़ के पास सोमवार को दो बसों की आमने सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल एक बस चालक की इलाज के दौरान पीजीआई, रोहतक में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। वहीं झज्जर के गांव खरमन निवासी दीपक की शिकायत पर पुलिस ने दूसरी बस के चालक गांव सिसाना निवासी अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दीपक का कहना है कि वह सोनीपत से बहादुरगढ़ रूट पर चलने वाली सांगवान बस पर परिचालक है। सोमवार को वह अपनी बस को सोनीपत से सवारियां बैठाकर चले थे। बस को उनके गांव का ही हरविंद्र चला रहा था। खरखौदा होते हुए वह जब बहादुरगढ़ की तरफ बढ़े तो खुरमपुर मोड़ से पहले ही सामने से आ रही तेज रफ्तार निजी बस के चालक ने अचानक उनकी बस में टक्कर मार दी।
"दीपक की शिकायत पर पुलिस ने दूसरी बस के चालक अजीत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसका दूसरे अस्पताल में उपचार चल रहा है।"
-एसीपी जीत सिंह, खरखौदा