मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लैंड सीलिंग एक्ट में छूट के लिए विधानसभा में आज आएगा बिल

07:10 AM Dec 18, 2024 IST

शिमला, 17 दिसंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग ब्यास को राहत देने के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन से जुड़ा बिल लाएगी। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की तरफ से लैंड सीलिंग एक्ट से जुड़ा विधेयक सदन में पेश किया जाएगा, जिस पर सभी की नजरें होंगी।
लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन के लिए लाए जाने वाले बिल को राजस्व मंत्री जगत नेगी सदन के पटल पर रखेंगे। कुल चार विधेयक लाए जाएंगे। इनमें सबसे अहम लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन वाला विधेयक है। डेरा ब्यास चाहता है कि हमीरपुर के भोटा अस्पताल की जमीन का मालिकाना हक उनकी ही सिस्टर आर्गेनाइजेशन महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसायटी को दे दिया जाए। इसके लिए लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन जरूरी है। हालांकि सरकार के लिए यह संशोधन कोई आसान काम नहीं है। कारण यह है कि कैबिनेट में भी इस विषय को लेकर मंत्रियों में सहमति नहीं है।
हिमाचल में इस समय लैंड सीलिंग एक्ट में केवल एक ही धार्मिक संस्था डेरा ब्यास को छूट मिली हुई है। डेरा ब्यास के पास हिमाचल में छह हजार बीघा जमीन है। पूर्व में 2017 में डेरा ब्यास ने सरकार से सरप्लस जमीन बेचने की छूट भी मांगी थी, लेकिन मामला सिरे नहीं चढ़ा। डेरा ब्यास को लैंड सीलिंग एक्ट में छूट मिली है, लेकिन शर्त यह है कि वो न तो जमीन को ट्रांसफर कर सकती है, न मार्टगेज और न ही लीज या गिफ्ट डीड कर सकती है। यदि विधानसभा से ये बिल पास हो जाता है तो भी इसे राष्ट्रपति भवन की मंजूरी जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि लैंड सीलिंग एक्ट में छूट के लिए आवेदन करने के बाद डेरा ब्यास ने कहा था कि यदि उन्हें राहत नहीं मिलती है तो पहली दिसंबर से भोटा अस्पताल को बंद कर दिया जाएगा। बाद में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आश्वासन दिया कि शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन बिल लाकर लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन किया जाएगा। उसके बाद भोटा अस्पताल सुचारू रूप से चल रहा है।
इधर, सरकार के विधि विभाग ने भी लैंड सीलिंग एक्ट को लेकर सारी वस्तुस्थिति स्पष्ट कर दी है। बताया जा रहा है कि विधि विभाग ने इस संशोधन को लेकर कुछ बिंदुओं पर सरकार को आगाह किया है कि ऐसा करना ठीक नहीं होगा। फिलहाल, देखना है कि सरकार बिल में किस तरह की शब्दावली का प्रयोग संशोधन के लिए करती है।

Advertisement

Advertisement