मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर बैंक की महिला क्लर्क से ठगे 82 हजार

08:23 AM Jan 04, 2025 IST

चरखी दादरी, 3 जनवरी (हप्र)
वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर साइबर ठगों ने बैंक की महिला क्लर्क से 82 हजार रुपये ठग लिए। महिला ने इसकी शिकायत बौंदकलां थाना पुलिस को दी है। वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बौंदकलां निवासी सोनिया ने बताया कि वो रानीला गांव स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। गत 30 नवंबर 2024 को मोबाइल पर उसे वर्क फ्रॉम होम की एक वीडियो मिली जिसमें बातचीत करने के लिए एक टेलीग्राम लिंक दिया गया था। उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसे मैसेज मिला कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए घर बैठे वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर भेजना होगा। शिकायतकर्ता के अनुसार उन्हें अलग-अलग टास्क दिए गए, जिन्हें पूरा करने पर खाते में कमाई गई राशि भी दिखाई गई। सोनिया द्वारा साइबर ठगों की बातों में आकर 10 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 82 हजार रुपए ठगों के खाते में भेज दिए। जब कमाई गई राशि निकालनी चाही तो उसे बताया गया कि लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है और नया टास्क देकर और रुपये मांगे।

Advertisement

Advertisement