मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश में डॉक्टरों के 980 पद खाली, सभी पर होगी भर्ती

12:17 PM Aug 24, 2021 IST

चंडीगढ़, 23 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के अलावा अन्य मेडिकल स्टाफ के पद बड़ी संख्या में खाली हैं। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए जल्द इन पदों को भरने की योजना सरकार बना रही है। राज्य में डॉक्टरों के कुल 980 पद खाली हैं और सरकार ने सभी पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने सदन पटल पर यह रिपोर्ट रखी।

राज्य में स्टाफ नर्स के 2260 और नर्सिंग सिस्टर के 228 पद खाली हैं। सरकार ने डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की पीठ भी थपथपाई है। कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान मेडिकल स्टाफ ने कड़ी मेहनत की। प्रदेश में एसएमओ, उपसिविल सर्जन, उपनिदेशक और उपचिकित्सा अधीक्षक के 590 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 209 पद खाली हैं। इसी तरह से मेडिकल ऑफिसर के 3596 स्वीकृत पदों में से 2616 पर डॉक्टर कार्यरत हैं और 980 पद खाली हैं। स्टेनो टाइपिस्ट के 220 पदों में से 105 पद खाली हैं। अधीक्षक के 35 में से 16 पद खाली हैं। उपधीक्षक के 22, सहायक के 204, लिपिक के 102 पद खाली हैं। स्टोर कीपर के 89, कंप्यूटर क्लर्क के 103 पद खाली हैं। 

Advertisement

Advertisement
Tags :
डॉक्टरोंप्रदेश,भर्ती