For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

93 साल की सुरजीत कौर ने 6 महीने में जीते 10 गोल्ड

07:55 AM Apr 09, 2024 IST
93 साल की सुरजीत कौर ने 6 महीने में जीते 10 गोल्ड
प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करतीं सुरजीत कौर। -निस
Advertisement

संगरूर, 8 अप्रैल (निस)
93 साल की सुरजीत कौर ने कुछ समय पहले ही एथलेटिक्स शुरू की और अपने 6 माह के छोटे से करियर में ही 10 गोल्ड मेडल (राज्य 6 गोल्ड व नेशनल 4) जीत चुकी हैं। नाती-पोते संभालने की उम्र में एथलेटिक्स से जुड़ने और 10 गोल्ड जीतकर सुरजीत कौर ने साबित कर दिया है कि उम्र महज एक नम्बर ही है। सुरजीत कौर राज्य और नेशनल लेवल ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना चाहती हैं और अगस्त में कनाडा में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी धाक जमाने के लिए उतरेंगी। सुरजीत कौर की 5 साल पहले दोनों टांगें फ्रैक्चर हो गईं थी और 6 माह पहले ही बेटी के पास संगरूर रहने आईं। बेटी 6 साल से एथलेटिक्स में भाग ले रही हैं। एक दिन बेटी के साथ सिटी पार्क में उसकी प्रैक्टिस देखने गईं और अगले दिन ग्राउंड पहुंच गयीं। उन्होंने एक माह के बाद चंडीगढ़ में 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद उन्होंने जैतो में राज्य स्तरीय गेम्स में भी 100 मीटर व 400 मीटर में गोल्ड जीता। 1930 में जन्मी सुरजीत कौर ने बताया कि खेलों में रुचि शुरू से थी परंतु कभी हौसला नहीं हो पाया। पटियाला में शादी के बाद रोजाना के कामकाज में व्यस्त होने से खुद के लिए समय ही नहीं रहा। उन्होंने बताया कि 27 मार्च से लेकर 30 मार्च तक बेंगलुरू में नेशनल गेम्स हुईं जिसमें 100 मीटर, 400 मीटर, डिस्कस थ्रो व शॉटपुट में गोल्ड हासिल करते के साथ राज्य स्तर पर 6 व नेशनल स्तर पर 4 गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है। वह प्रतिदिन सुबह 5 बजे उठ जाती हैं और एक घंटे तक प्रैक्टिस करती हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×