मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

92 हजार पर पहुंचा सोना

05:00 AM Mar 20, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नितिन जैन/ट्रिन्यू
लुधियाना, 19 मार्च
शादी के मौसम से पहले व्यापारियों द्वारा निरंतर खरीदारी और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को भी सोने की चमक जारी रही और दिल्ली में इस कीमती धातु की कीमत 700 रुपये बढ़कर 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। विशेषज्ञों का कहना है कि मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने और अमेरिकी आर्थिक मंदी की चिंताओं के कारण सोने में तेजी आई हैै जो जारी रह सकती है।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के बुलेटिन के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु की कीमत 700 रुपये बढ़कर 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को यह 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु की कीमत भी 700 रुपये बढ़कर 91,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई।

Advertisement

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 148 अंक चढ़ा

मुंबई (एजेंसी) : शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से निवेशकों की कारोबारी धारणा पर थोड़ा प्रतिकूल असर देखा गया।

Advertisement
Advertisement