90 विद्यार्थियों का हुआ चयन
यमुनानगर, 10 अक्तूबर (हप्र)
नेशनल पब्लिक स्कूल में जूनियर नेशनल आईएएस, डॉक्टर तथा इंजीनियर का परिणाम घोषित किया गया| यह परीक्षा विद्यालय द्वारा 24 सितंबर को ली गयी थी| इस परीक्षा में जूनियर नेशनल आईएएस, डॉक्टर तथा इंजीनियर में प्रथम स्थान के 10 विद्यार्थी, द्वितीय स्थान पर 10 विद्यार्थी तथा तृतीया स्थान पर 10 विद्यार्थी का चयन किया गया| इस प्रकार कुल 90 विद्यार्थी चयनित थे। इस अवसर पर प्रथम स्थान अर्जित करने वाले 30 विद्यार्थियों को नकद इनाम, स्वर्ण पदक तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को भी नकद , रजत पदक तथा सर्टिफिकेट दिये गये। तृतीया स्थान अर्जित करने वाले 30 विद्यार्थियों को गिफ्ट हैंपर, कांस्य पदक तथा सर्टिफिकेट दिया गया। विद्यालय प्रबंधक आरएस पुंडीर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने से बच्चों में प्रतियोगी परीक्षा को करने का पता चलता है और उनके अंदर विश्वास पैदा होता है कि भविष्य में किस प्रकार अपने विषय को तैयार कर सकते है। उन्होंने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना दी।