मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

15 लाख के 90 स्नैच व चोरी मोबाइल बरामद

06:47 AM Jan 16, 2025 IST
प्रतिकात्मक चित्र

मोहाली, 15 जनवरी (हप्र)
मोहाली जिले में साइबर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑपरेशन साइबर के तहत करीब 15 लाख रुपए की कीमत के 90 स्नैच व चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। डीएसपी साइबर क्राइम जतिंदर चौहान के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान में साइबर क्राइम पुलिस और साइबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुलिस ने इस अभियान के दौरान 55 के करीब अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम, एवं तकनीकी सेवाएं पंजाब व मोहाली के निर्देश पर चलाया गया। डीएसपी चौहान ने बताया कि उनकी टीम ने सभी स्नैच, चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रेस कर उनके वैध मालिकों तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है।

Advertisement

Advertisement