जैन सभा के 23 काॅलेजियम सदस्यों के चुनाव में 90 प्रतिशत मतदान
रोहतक, 7 अगस्त (निस)
जैन सभा के आठ साल बाद हो रहे चुनाव में 23 काॅलेजियम सदस्यों के लिए रविवार को शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुआ। दरअसल सभा के 65 काॅलेजियम सदस्यों का चयन होना था, जिसमें से 42 काॅलेजियम सदस्य पहले ही निविरोध निर्वाचित हो चुके थे। अब 21 अगस्त को सभा के पांच पदाधिकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कैशियर व सहसचिव सहित आठ गर्वनिंग बॉडी के पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। जैन सभा के अंतर्गत चार संस्थाए संचालित हैं, जिसमें जैन ब्यॉज स्कूल, जैन कन्या स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल और जैन धर्मार्थ औषधालय शामिल है। जैन सभा के हर तीन साल में चुनाव होते है, लेकिन आपसी मतभेद के चलते पिछले आठ साल से चुनाव नहीं हो पा रहे थे। सभा के कुल 2341 आजीवन सदस्य हैं। रविवार को झज्जर रोड स्थित जैन जती जी में जैन सभा के 23 कॉलेजियम सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। लगभग 90 प्रतिशत चुनाव में मतदान हुआ है। सुबह से ही जैन जती जी पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। बुजुर्गों के मतदान को लेकर अलग से प्रबंध किए गए थे। मतदान केन्द्र पर सुबह ही प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश जैेन, नवीन जैन, सिद्धार्थ जैन, राजेश जैन नवल, मनोज ढबु, मनोज बबली, नरेश पप्पी, अजीत जैन ने परिवार सहित मतदान किया। चुनाव अधिकारी राजेश जैन, मनोज बबली व राजेश नवल ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुए हंै।