For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

90 फीसदी ओरल कैंसर तंबाकू से

10:37 AM Apr 13, 2024 IST
90 फीसदी ओरल कैंसर तंबाकू से
Advertisement

चंडीगढ़, 12 अप्रैल (ट्रिन्यू)
देश में लगभग 30 लाख लोग कैंसर से पीड़ित हैं, जिनमें से 14 लाख मामले नए हैं। कैंसर हर साल 9.10 लाख लोगों की जान लेता है। यह जानकारी आईवीवाई अस्पताल मोहाली में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. विजय बंसल ने बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि भारत में वैश्विक स्तर पर ओरल कैंसर का प्रचलन सबसे अधिक है। हर साल कैंसर के 1.75 लाख नए मामले सामने आते हैं। देश में ओरल कैंसर 90 प्रतिशत मामलों में तंबाकू और गुटखा चबाने से होता है। मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. जतिन सरीन ने बताया कि सिर और गर्दन का कैंसर मुख्य रूप से हमारी जीवनशैली और सुपारी चबाने, तंबाकू और शराब के सेवन की लत और ओरल हाइजीन न बनाए रखने के कारण होता है। रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. मीनाक्षी मित्तल ने कहा कि सिर और गर्दन का कैंसर फेरिंगक्स(ग्रसनी) नेज़ल (नाक) और परानासल साइनस, ओरल कैविटी, र्लैरिंक्स और सलिवेरी (लार) ग्रंथियों से उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि हाल की प्रगति ने उपचार के परिणामों में काफी सुधार किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×