मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सड़क हादसों में 9 की मौत, दो घायल

10:32 AM Mar 27, 2024 IST
Advertisement

सोनीपत, 26 मार्च (हप्र)
होली पर अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की जान चली गई और एक बच्ची व ऑटो चालक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। पुलिस ने शवों काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
नेशनल हाईवे-44 स्थित राई फ्लाईओवर पर एक ऑटो सड़क पर खड़े ट्रक में टकरा गया। इससे महिला व युवक की जान चली गई। गांव बेगा निवासी अमित ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह ऑटो चालक हैं। वह सोमवार शाम को अपने गांव के ही राकेश के साथ बीसवां मील में सवारी लेने आए थे। दहिया कॉलोनी निवासी सोना और उनके पड़ोस की रीना समेत तीन महिलाएं ऑटो में सवार हो गईं। ऑटो राई फ्लाईओवर पर सड़क किनारे बिना किसी संकेतक के खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में राकेश और सोना की मौत हो गयी। वहीं नेशनल हाईवे-44 पर जाटी कलां मोड़ के पास वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह कुंडली के रेत स्टॉक पर गाड़ी चालक था। नेशनल हाईवे-44 पर गांव नांगल खुर्द के पास बाइक सवार अरशद को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। एक अन्य घटनाक्रम में नेशनल हाईवे-44 पर राई के पास पंक्चर कैंटर का टायर बदल रहे बिहार के जिला नालंदा के गांव सीता विगहा निवासी योगेंद्र चौहान (35) को दूसरे कैंटर ने कुचल दिया। केजीपी पर जाखौली टोल प्लाजा के पास हादसे में गांव सैंया खेड़ा निवासी राजीव की मौत हो गई और उनका चचेरा भाई जोगेंद्र घायल हो गया। वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा से ट्रैक्टर खरीद कर गांव लौट रहे थे। जाखौली टोल प्लाजा से पास लघुशंका के लिए रुक गये। इसी दौरान ट्रक ने उनको सीधी टक्कर मार दी। गोहाना-सोनीपत मार्ग पर गांव मोहाना फ्लाईओवर के पास थार गाड़ी की टक्कर से स्कूटी सवार महिला मुकेश की मौत हो गई और उनकी बेटी वेनिका घायल हो गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement