For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र खरकड़ी के लिए 9.47 करोड़ मंजूर

08:54 AM Jun 28, 2024 IST
क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र खरकड़ी के लिए 9 47 करोड़ मंजूर
Advertisement

भिवानी, 27 जून (हप्र)
भिवानी के खरकड़ी गांव में निर्माणाधीन महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय द्वारा खरकड़ी में 120 एकड़ में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के लिए राज्य सरकार ने 9.47 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इस अनुसंधान केंद्र की चारदीवारी का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा मुख्य प्रशासनिक भवन, प्रयोगशालाओं व अन्य कार्यों के लिए अति शीघ्र कार्य शुरू होगा। अनुसंधान केंद्र का कार्य पूरा होते ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से इस अनुसंधान केंद्र में गांव के युवाओं को रोजगार के लिए नियमानुसार प्राथमिकता दी जाएगी। महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने कहा कि प्रदेश में खरकड़ी अनुसंधान केंद्र बागवानी क्षेत्र में अनुसंधान और प्रसार का केंद्र बनकर उभरेगा। एमएचयू का अनुसंधान केंद्र भी इसी दिशा में तेजी से काम रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस बागवानी केंद्र के बारे में भ्रांति फैला रहे हैं, लेकिन यह करनाल उद्यान विश्वविद्यालय के अधीन है और इसकी सभी प्रकार की गतिविधियां, निर्माण कार्य व जमीन संबंधित कार्य सरकार के नियमानुसार हुआ है।

प्लाट धारकों को बांटे आवंटन पत्र

चरखी दादरी (हप्र): मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत ड्रा में निकले प्लाॅट धारकों को बृहस्पतिवार को स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में आवंटन पत्र वितरित किए गए। नगर परिषद के चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने करीब 60 गरीब बेघरों को उनके अपने प्लाटों के पत्र सौंपे। इस दौरान इन परिवारों ने खुशी जताते हुए राज्य सरकार की ओर से उठाए जा रहे कल्याणकारी कदमों की प्रशंसा की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×