शिक्षक दिवस पर 82 अध्यापक सम्मानित
08:19 AM Sep 06, 2024 IST
इन्द्री में आयोजित खंड स्तरीय अध्यापक सम्मान समारोह में बीईओ डॉ. गुरनाम मंढ़ाण के साथ सम्मानित होने वाले अध्यापक व प्रधानाचार्य। -निस
इन्द्री, 5 सितंबर (निस)
स्थानीय खंड शिक्षा कार्यालय के सभागार में शिक्षक दिवस कार्यक्रम और सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह मंढ़ाण ने शिरकत की और उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित 82 विभिन्न वर्गों व विषयों के अध्यापकों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के पहुंचने पर प्रधानाचार्यों व बीआरसी कार्यालय के कर्मियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। संगीत अध्यापक संजीव कुमार व सीमा के नेतृत्व में विद्यार्थी हरमन, नीरज, अमनदीप, अजीत, जशनदीप, वंश, सुमित, अभिषेक, दक्ष, निधि ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इस मौके पर मौलिक मुख्याध्यापक मदन लाल व सुरेन्द्र शर्मा ने अपने विचार रखे।
Advertisement
Advertisement