मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेयजल के 113 में से 8 सैंपल फेल

11:47 AM Jun 16, 2024 IST

गुरुग्राम, 15 जून (हप्र)
दूषित जल के सेवन से कोई आदमी बीमार न हो जाए, इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष वाटर सेंपलिंग अभियान चलाया हुआ है। बीमारियों की रोकथाम के लिए वाटर सेंपलिंग की जा रही है। अभी तक 113 सैंपल लिए गए और 8 सैंपल फेल पाए गए हैं। जिनके सेंपल फेल हुए, उनमें 2 होटल, 2 हाउसिंग सोसायटी के बोरवैल और चार स्कूल शामिल हैं। अभी तक होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल, हाउसिंग सोसायटी आदि स्थानों से पानी के नमूने लिए जा चुके हैं। जिनमें से 8 फेल पाए गए हैं। सीएमओ डाॅ. विरेन्द्र यादव ने शनिवार को बताया कि इन दिनों में पानी की वजह से लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा अधिक रहता है। पानी अगर खराब है तो व्यक्ति को उल्टी-दस्त, हैजा आदि बीमारी हो सकती है।डा. विरेन्द्र यादव ने बताया कि अभी जिन स्थानों के नमूने फेल पाए गए हैं, उनको चेतावनी दी गई है कि वे पानी की गुणवत्ता को सुधार लें। दोबारा जांच में सैंपल फेल हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement