For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एचएसवीपी में 72 करोड़ की ठगी, बिल्डरों व अधिकारियों की मिलीभगत

05:58 AM Jan 26, 2024 IST
एचएसवीपी में 72 करोड़ की ठगी  बिल्डरों व अधिकारियों की मिलीभगत
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 25 जनवरी
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में 72 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा सामने आया है। बिल्डरों व अधिकारियों की मिलीभगत से रिफंड के नाम पर यह घोटाला हुआ है। अथॉरिटी के बैंक खातों से विभिन्न लोगों व बिल्डरों के खातों में 72 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। इतना ही नहीं, इसके लिए निर्देश भी बाकायदा अथॉरिटी की ईमेल के जरिये दिए गए। फर्जीवाड़े की आशंका के बाद अथॉरिटी के तत्कालीन सीएम अजीत बालाजी जोशी ने इस मामले की जांच करवाई। अथॉरिटी की आंतरिक विजिलेंस ब्रांच को जांच में जब कुछ नहीं मिला तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देशों पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही, एंटी करप्शन ब्यूरो और ईडी को इस बारे में लिखा गया। पिछले तीन दिन ईडी ने लगातार इस मामले की जांच की। ईडी ने कई बिल्डरों को भी जांच में शामिल किया है। इतना ही नहीं, ईडी ने तीन दिन के दौरान 115 बैंक खातों को भी खंगाला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×