मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शीतला माता मंदिर में नये भवन का 70% निर्माण पूरा, डीसी ने लिया जायजा

07:49 AM Nov 13, 2024 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को निर्माणाधीन श्री माता शीतला मंदिर भवन के नक्शे का अवलोकन करते उपायुक्त अजय कुमार। -हप्र

गुरुग्राम, 12 नवंबर (हप्र)
श्रीमाता शीतला मंदिर परिसर में करीब 4.8 एकड़ में माता के नए बहुमंजिला भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। करीब 90 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस नए भवन का 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भवन के डिजाइन में कुछ परिवर्तन होने के चलते निर्माण कार्य मे थोड़ा विलम्ब हुआ है। अब यह निर्माण कार्य अगले वर्ष सितंबर माह तक पूरा हो पाएगा।
मंदिर निर्माण के संदर्भ में डीसी एवं श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के प्रशासक अजय कुमार ने मंगलवार को श्री शीतला माता देवी मंदिर परिसर का दौरा किया। उन्होंने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे भी उपस्थित रहे।
अमृत काल में निर्माणाधीन श्री शीतला माता देवी के मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2025 के सितंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। डीसी अजय कुमार ने श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चोकसे से श्राइन बोर्ड की कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा की। मंदिर परिसर में चल रहे माता के नए भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान मंदिर प्रबंधन के अधिकारी व श्री माता शीतला देवी के नए भवन के निर्माण से जुड़ी संस्था के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement