मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैथल में कुट्टू का आटा खाने से परिवार के 7 लोग बीमार

10:18 AM Oct 08, 2024 IST
कैथल अस्पताल में भर्ती बीमार लोग। -हप्र

कैथल, 7 अक्तबूर (हप्र)
कुट्टू का आटा खाने से यहां एक ही परिवार के 7 लोगों को तबीयत बिगड़ गई, उनको शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सभी बीमार माडल टाउन निवासी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार परिवार का एक सदस्य हरीश बीती रात एक करियाना स्टोर माडल टाउन से कुट्टू का आटा लेकर आया था जिसे खाने की वजह से सभी बीमार हो गए। नाजुक हालत के चलते सभी को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने उनको कुट्टू का पुराना खराब आटा दिया है जिस कारण वे बीमार हुए। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है, मामले को लेकर पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी हुई है। अभी तक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Advertisement

ये हैं अस्पताल में दाखिल

अस्पताल मेंं मीनू (40) पत्नी गौरव, सारांश (12) पुत्र हरीश, सृष्टि (13) पुत्री गौरव, दीपिका (25) पत्नी सुरेश कुमार, पूजा (40) पत्नी हरीश कुमार, कुनाल (9) पुत्र हरीश कुमार, लवनिया (8) पुत्री हरीश कुमार का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Advertisement
Advertisement