मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

7.6 फुट लंबा जीतू बना आकर्षण का केंद्र

07:21 AM Aug 17, 2024 IST
अम्बाला शहर में शुक्रवार को बहनोई को टीजीटी नियुक्ति करवाने आया प्रदेश का सबसे लंबा व्यक्ति जीतू डीईईओ सुधीर कालड़ा के साथ। -हप्र

अम्बाला शहर, 16 अगस्त (हप्र)
अपने एक निकट रिश्तेदार को टीजीटी अध्यापक के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा के कार्यालय नियुक्ति करवाने आया जीतू अपने लंबे कद के कारण सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा। हालात यहां तक आन पड़े कि नियुक्ति लेने आए टीजीटी अध्यापक और उनके साथ आए रिश्तेदार जीतू के साथ सेल्फी लेने, फोटो खिंचवाने व वीडियो बनाने के लिए लालायित रहे।
मालूम हो कि जीतू लंबू का कद साढ़े 7 फुट है। नरवाना निवासी हरियाणा के सबसे लंबे व्यक्ति जितेंद्र मोर उर्फ जीतू मोर अपने बहनोई देवेंद्र को ज्वॉइन करवाने डीईईओ कार्यालय अम्बाला आए थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही। देवेंद्र को परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के पैतृक गांव नन्योला का स्कूल अलॉट हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement