For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दादरी में दो नयी सड़कों के लिए सवा सात करोड़ मंजूर : सुनील सांगवान

10:06 AM Oct 30, 2024 IST
दादरी में दो नयी सड़कों के लिए सवा सात करोड़ मंजूर   सुनील सांगवान
Advertisement

चरखी दादरी, 29 अक्तूबर (हप्र)
भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि सरकार बनने के साथ ही दादरी में विकास को गति मिलनी शुरू हो गई है। क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने की कड़ी में ग्रामीणों की मांग पर सरकार के माध्यम से जल्द ही गांव सांवड़ से बडाला और गांव सांतौर से बिरोहड़ तक दो नयी सड़कों का निर्माण होगा। संबंधित विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और इनके निर्माण के लिए करीब सवा 7 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गयी है।
सांगवान ने बताया कि चुनाव के दौरान उनके समक्ष ग्रामीणों ने गांव सांतौर से झज्जर जिले के गांव बिरोहड़ व गांव सांवड़ से बडाला तक सड़क बनाने का अनुरोध किया था। विधायक बनते ही उन्होंने ग्रामीणों की मांग को सरकार के माध्यम से संबंधित विभाग तक पहुंचाया। सरकार द्वारा तुरंत मांग को स्वीकार करते हुए करीब 10 किलोमीटर सड़क निर्माण को लेकर 7 करोड़ 24 लाख 88 हजार का बजट जारी करते हुए टेंडर लगाया गया है। आगामी दिनों में सड़क निर्माण होने से लोगों को फायदा मिलेगा।
विधायक ने कहा कि जल्द ही दादरी में रोहतक रोड पर करीब 66 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण भी शुरू करवाया जाएगा। इसको लेकर संबंधित विभाग द्वारा टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

Advertisement

जस्टिस सूर्यकांत ने कंप्यूटर लैब का किया उद्घाटन

जींद (जुलाना) (हप्र) : ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल रामराय गांव स्थित श्री ब्राह्मण संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में खासकर युवा और बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा की स्वर्गीय माता कमला देवी की याद में बनवाई गयी इस लैब में 15 कंप्यूटर सेट रखे गये हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित सच्चिदानंद ने की। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की धर्मपत्नी विशाखा शर्मा, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त वाईएस गुप्ता, एचसीएस सतपाल शर्मा, रिटायर्ड आईएएस अफसर डीडी गौतम, सीजेएम मोनिका, रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर एसडी गौतम, शुभराम वशिष्ठ, कमेटी प्रधान रिषिकांत शर्मा, पूर्व सांसद डीपी वत्स, बार एसोसिएशन जींद व हिसार के कई गणमान्य अधिवक्ता इस मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान परशुराम मंदिर में पूजा अर्चना की गयी। (फोटो : हप्र)

Advertisement

Advertisement
Advertisement