मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं के लिए प्रेरणा बने 68 वर्षीय धर्मपाल शर्मा

08:49 AM Nov 02, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को प्रतियोगिता में मेडल विजेता 68 वर्षीय धर्मपाल शर्मा। -हप्र

भिवानी, 1 नवंबर (हप्र)
23 से 27 अक्तूबर तक महाराष्ट्र के नासिक में वेटेरनस स्पोर्ट्स गेम्स एसोसिएशन नासिक द्वारा तीसरी राष्ट्रीय वेटेरनस स्पोर्टस का आयोजन करवाया गया था।
प्रतियोगिता में भिवानी के बुजुर्ग धर्मपाल शर्मा ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर व दो ब्रांज मेडल हासिल किया है।
धर्मपाल शर्मा की उपलब्धि पर भिवानी के खेल प्रेमियों में उत्साह है तथा वे धर्मपाल शर्मा की उपलब्धि को युवाओं को एक प्रेरणा स्त्रोत बता रहे हैं।
प्रतियोगिता के बारे में पदक विजेता खिलाड़ी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में 65 से अधिक आयु वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सिल्वर, 400 मीटर रेस तथा 4 बाई 100 मीटर रिले रेस में एक-एक ब्रांज मेडल हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अधिक से अधिक युवा वर्ग को खेलों की तरफ आकर्षित करना है, ताकि वे खेलों को अपनाकर शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बने तथा राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे नशे सहित अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहें।

Advertisement

Advertisement