मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

66केवी की लाइनें हटेंगी, कई कालोनियों की टेंशन होगी खत्म : नवीन गोयल

08:44 AM Aug 08, 2023 IST
गुरुग्राम में सोमवार को एक्सईएन से मुलाकात करते हरियाणा भाजपा के पर्यावरण संरक्षण विभाग के प्रमुख नवीन गोयल। -हप्र

गुरुग्राम, 7 अगस्त (हप्र)
पटेल नगर और उसके साथ लगती कालोनिय. गोयल एक्सईएन से मिले। एक्सईएन ने बताया कि इसके लिए टेंडर खोल दिए गए हैं। इस लाइन के जल्द ही हटाए जाने की उम्मीद जगी है। इस लाइन के हटने से सिर्फ पटेल नगर, शीतला कालोनी और राजीव नगर के हजारों घरों से टेंशन खत्म होगी। गोयल ने एक महीने पहले इस कार्य के लिए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से मुलाकात की थी। उन्होंने चीफ इंजीनियर को यह लाइन जल्द हटाने के आदेश दिए थे। गोयल ने बताया कि पटेल नगर में घरों के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहे थे। कुछ लाइन तो उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से आग्रह करके हटवाई हैं। इससे लोगों का जीवन स्तर सुधरा है। पहले जिन घरों से ये बिजली की लाइनें थी, वे लोग डर के साये में रहते थे। खतरे के कारण उनका अपने ही घरों की छतों पर जाना दूभर हो गया था। इस अवसर पर बीर सिंह यादव, रामपाल शर्मा, राकेश गुप्ता, उमेश सिंह, अशोक कुमार, विजय तिवारी आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement