For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सफीदों के 194 केंद्रों में 66.93 प्रतिशत मतदान

10:05 AM May 27, 2024 IST
सफीदों के 194 केंद्रों में 66 93 प्रतिशत मतदान
Advertisement

सफीदों, 26 मई (निस)
लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में 25 मई को हुए मतदान में सफीदों विधानसभा क्षेत्र के 194 मतदान केंद्रों में चुनाव विभाग के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 129538 लोगों ने मतदान किया जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 193532 है। इसमें महिलाओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा। विधानसभा क्षेत्र में तृतीय लिंग के चार मतदाता थे जिनमें एक का मत मतदान केंद्र संख्या 54, एक का मतदान केंद्र संख्या 57 में, एक का मतदान केंद्र संख्या 83 में तथा एक तृतीय लिंग मतदाता का नाम मतदान केंद्र संख्या 63 की सूची में दर्ज था। इन चारों में से किसी ने भी मतदान में हिस्सा नहीं लिया। चुनाव रिकॉर्ड के अनुसार कुल मतदान 66.93 प्रतिशत रहा जबकि सफीदों के गांगोली गांव के मतदान केंद्र संख्या 154 के सरकारी आंकड़े पर ध्यान दें तो यह चुनाव विभाग के रिकॉर्ड में गलत दर्ज है। इस बारे चुनाव विभाग के कानूनगो नरेश कुमार ने कहा कि अभी वह आब्जर्वर के साथ हैं। इसे चेक करेंगे। इसकी तरफ स्थानीय निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनीष कुमार फोगाट का भी ध्यान ‘दैनिक ट्रिब्यून’ द्वारा आकर्षित किया गया। जिसपर उन्होंने कहा कि इसको चेक कराते हैं और इसमें कुछ समय लगेगा गलत हुआ तो ठीक कराएंगे। मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार इस मतदान केंद्र में कुल 946 लोगों ने मतदान किया जबकि आज चुनाव विभाग के रिकॉर्ड में यह आंकड़ा 886 लोगों के मतदान का देखा गया। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के इस पैतृक गांव में तीन मतदान केंद्र 152, 153 व 154 थे। मतदान केंद्र संख्या 152 में कुल 1194 मतदाताओं में से 472 पुरुषों एवं 414 महिलाओं ने मतदान किया और इस तरह से मतदान का कुल आंकड़ा 886 हुआ। इस गांव के मतदान केंद्र संख्या 154 में कुल मतदाता 1136 हैं जिनमें से पीठासीन अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार 946 लोगों ने मतदान किया जबकि चुनाव विभाग के रिकॉर्ड में आज यह आंकड़ा 886 का देखा गया।
लगता है कंप्यूटर में आंकड़ा फीड करते समय यह गलती हुई जिसमें 152 मतदान केंद्र के 472 पुरुषों एवं 414 महिलाओं के आंकड़े को यूं का यूं मतदान केंद्र संख्या 154 के कॉलम में फीड कर दिया गया। इसको सुधर दिया जाए तो सफीदों में मतदान प्रतिशत 66.96 हो जाता है। और इसके साथ ही इस गांव के मतदान केंद्र संख्या 154 में दर्ज मतदान प्रतिशत सुधार के बाद 77.99 से बढ़कर 83.27 प्रतिशत हो जाता है। सबसे ज्यादा मतदान इसी मतदान केंद्र में दर्ज हुआ। जबकि सबसे कम मतदान सफ़ीदों के मतदान केंद्र संख्या 71 में 53.12 प्रतिशत दर्ज हुआ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×