मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पंचकूला में 64 ने किया रक्तदान

08:04 AM Sep 07, 2024 IST

पंचकूला, 6 सितंबर (हप्र)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को सेक्टर-चार स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पंचकूला शाखा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने कहा कि रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए रक्तदान की मुहिम को प्रचारित करने की जरूरत है। उन्होंने रक्तदान को जीवन बचाने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका बताया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी डॉक्टर अनूप नांदल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंचकूला के प्रधान जयपाल दहिया व महासचिव राजेश भंवरा ने बताया कि कुल 64 यूनिट एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में बाबूराम, संजीव धीमान, जितेंद्र कुंडू, अशोक नेहरा, यशवीर,धीरज, प्रदीप आलोक, पूर्ण सिंह, अमरनाथ, दीपक, मुश्ताक अली और पंकज वालिया आदि अध्यापकों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

Advertisement