कूड़ा उठाने के लिए 60 के नए कर्मी लगाए, 20 टिप्पर चलाए
बठिंडा, 15 अक्तूबर (निस)
बठिंडा शहर में सीवरेज वर्कर्स यूनियन के समर्थन व अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी टिप्पर यूनियन की तरफ से पिछले तीन सप्ताह से शहर में घरों व दुकानों से कूड़ा उठाने का काम बंद कर रखा था। इससे शहर में गंदगी के ढेर लगने शुरू हो गए और त्योहारी सीजन में चारों तरफ फैल गंदगी से परेशान लोग बहुत परेशान थे। फिलहाल नगर निगम ने इस समस्या के हल के लिए पिछले दिनों ठेकेदार से टिप्परों को चलाने के लिए नई लेबर उपलब्ध करवाने के लिए कहा था। इसमें ठेकेदार की तरफ से सोमवार को शहर में 60 के करीब नए कर्मी तैनात कर 20 टिप्परों को चलाने की घोषणा की। इससे शहर के अधिकतर इलाकों से लंबे समय बाद घरों से कूड़ा उठाने का काम शुरू होने से शहर में सफाई और लोगों में राहत मिली है।
वही नगर निगम ने हड़ताल के कारण शहर में कूड़े के ढेर उठवाने के लिए पहले से चल ही 22 ट्राली के साथ 12 नई ट्रालियां भी फिल्ड में उतारी है। इससे शहर से कूड़ा उठाकर आगे डंप सेंटरों में भेजने का काम शुरु हो गया है। नगर निगम अधिकारियों ने ठेकेदार से शहर में पहले चल रहे 72 में से 40 टिप्परों को जलद वर्किंग मोड में लाने की हिदायत दी है जिससे आने वाले दिनों में सही हालत में चल रही टिप्परों से शहर के विभिन्न इलाकों से घरों व दुकानों का कूड़ा उठाना होना शुरू हो जाएगा।