For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आरोपियों की धरपकड़ के लिए 6 टीमें गठित

10:29 AM Oct 29, 2024 IST
आरोपियों की धरपकड़ के लिए 6 टीमें गठित
Advertisement

सोनीपत, 28 अक्तूबर (हप्र)
कुंडली में पेट्रोल पंप कर्मियों और ट्रक चालक को गोली मारकर 5.15 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि लुटेरों ने पंप पर 5 गोलियां चलाई थीं, जिनमें से तीन गोलियां दो सेल्समैनों व एक ट्रक चालक को लगी थीं। वहीं, गोली लगने से दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
छाती में गोली लगने से घायल पंपकर्मी प्रदीप का दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में आॅपरेशन कर गोली निकाली गई। वहीं, पंपकर्मी संजीव और ट्रक चालक कश्मीरी का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं, जिसमें क्राइम यूनिट, स्पेशल एंटी गैंगस्टर और थाना की टीम है।
उधर, इस घटना के बाद पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान परमिंदर खत्री ने पुलिस को 24 घंटे के भीतर लुटेरों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद संचालक आगामी निर्णय लेंगे। नाथूपुर के पास स्थित गर्व फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन कुलदीप ने पुलिस को बताया कि रविवार देर शाम को वह, संजीव, किशोर पंप के कार्यालय में हिसाब-किताब मिला रहे थे, जबकि कर्मचारी धीरेंद्र, प्रदीप, रणजीत और सचिन बाहर पंप संभाल रहे थे। इसी दौरान कार्यालय का दरवाजा खटखटाने पर कर्मचारियों ने दरवाजा खोल दिया। इस पर 4 युवक अंदर घुस आए। युवकों ने मास्क और हेलमेट से चेहरा छिपा रखा था। सभी के पास पिस्टल थी। चारों आरोपी पंप कर्मचारियों को पीटने लगे। विरोध करने पर उन्होंने गोली चला दी। कार्यालय से नकदी लूटने के बाद वे बाहर की तरफ गए। सेल्समैन प्रदीप से रुपये छीनने लगे तो वो विरोध करने लगे। इस पर बदमाशों ने उसकी छाती में गोली मार दी। वहीं, दूसरे सेल्समैन संजीव के पैर में गोली मारी। विरोध करने पर पंप पर तेल डलवाने आए कश्मीरी नाम के ट्रक चालक के भी पैर में गोली मार दी। इसके बाद चारों पंप के बाहर खड़ी बाइकों पर सवार होकर भाग गए। सेल्समैन कुलदीप के बयान पर थाना कुंडली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल विभिन्न टीमें मामले की जांच में जुटी हैं।

Advertisement

आतंक का पर्याय बन रहे हाईवे क्षेत्र के लुटेरे
हाईवे क्षेत्र में बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है। दो दिन के अंदर हाईवे क्षेत्र में लूट की तीन वारदात हो चुकी है। पेट्रोल पंप पर लूट से पहले बदमाश गांव नाहरा के पास फोन पर बात कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को पीटकर 65 सौ रुपये और मोबाइल छीन ले गए थे। वहीं, बिंदरौली के पास एक ई-रिक्शा चालक को पीटकर तीन हजार रुपये और दो मोबाइल ले गए थे। करीब 34 किलोमीटर के हाईवे क्षेत्र में 5 थाने और पुलिस आयुक्त कार्यालय हैं। बावजूद इसके यहां लुटेरों के हौसले बुलंद हैं।

''सीआईए, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट व स्पेशल टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।''
-देवेंद्र, प्रभारी, थाना कुंडली

Advertisement

Advertisement
Advertisement