For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की आरोपी 6 छात्राएं निष्कासित

07:08 AM Jan 17, 2025 IST
बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की आरोपी 6 छात्राएं निष्कासित
गोहाना के गांव खानपुर कलां स्थित महिला मेडिकल कॉलेज की छात्राओं के निष्कासन के विरोध में प्रदर्शन करती अन्य छात्राएं। -हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 16 जनवरी (हप्र)
भगत फूल सिंह (बीपीएस) महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां में रैगिंग करने के आरोप में 6 छात्राओं को कक्षा से निष्कासित करने के विरोध में सीनियर छात्राओं ने निदेशक कार्यालय के बाहर हंगामा कर दिया जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने समिति गठित कर जांच करने का आश्वासन दिया, जिस पर छात्राएं शांत हुई। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि शिकायत मिलने पर प्राथमिक कार्रवाई की प्रक्रिया के चलते छात्राओं को कक्षा से निष्कासित किया गया है, समिति मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में दो दिन पहले प्रथम वर्ष की एमबीबीएस की छात्रा ने कॉलेज प्रशासन को रैगिंग की शिकायत दी थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए कॉलेज प्रशासन ने एमबीबीएस की 6 सीनियर छात्राओं को कक्षा से निष्कासित कर दिया था। इस सूचना पर छात्राएं निदेशक कार्यालय के बाहर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। गुस्साई सीनियर छात्राओं ने रैगिंग करने के मामले को नकार दिया और मेडिकल कॉलेज की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना जांच के छात्राओं को कक्षा से निष्कासित करना गलत है। इससे छात्राओं पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कार्यवाही एकतरफा है, उन्हें इस मामले में निष्कासित छात्राओं का पूरी तरह से पक्ष जानना चाहिए था।
समिति कर रही जांच : मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरज ने बताया कि एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने सीनियर छात्राओं पर रैगिंग करने के आरोप लगाए हैं। जिस पर एंटी रैगिंग समिति जांच कर रही हैं। जांच की प्राथमिक कार्रवाई में उन 6 छात्राओं को कक्षा से निष्कासित कर दिया है, जिन पर रैगिंग के आरोप लगे हैं। मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन दोनों पक्षों के साथ बैठक कर आगामी निर्णय लेगा।

Advertisement

महिला मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा की तरफ से रैगिंग करने की शिकायत मिली थी। जिस पर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी 6 छात्राओं को कक्षा से निष्कासित किया गया है। वहीं, एंटी रैगिंग समिति मामले की जांच कर रही है।
-डॉ. धीरज, चिकित्सा अधीक्षक, बीपीएस मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां

Advertisement
Advertisement
Advertisement