मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

6 जिलों के 12 गांवों में बना सरकारी नौकरी लगने का रिकार्ड

04:16 AM Jan 01, 2025 IST

चंडीगढ़, 31 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल जितनी भी नौकरियां दी, उनमें राज्य के प्रत्येक जिले के युवाओं को नौकरियां मिली हैं। किसी जिले में कम तो किसी जिले में ज्यादा। राज्य के छह जिलों के 12 गांव ऐसे हैं, जिन्होंने नौकरियां प्राप्त करने में रिकार्ड बना दिया। इन गांवों में कम से कम 22 और अधिकतर 44 नौकरियां मिली हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि यदि बच्चे प्रतिभावान हैं तो उन्हें नौकरियां प्राप्त करने के लिए किसी राजनीतिक सिफारिश अथवा धन की जरूरत नहीं है।

Advertisement

प्रदेश की भाजपा सरकार में 10 साल के कार्यकाल में करीब 1.50 लाख युवाओं को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियां मिली हैं। हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से दी जाने वाली नौकरियां अलग हैं। यह डेढ़ लाख नौकरियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रदान की गई हैं। साल 2024 में 56 हजार 830 युवाओं को सरकारी नौकरियां प्राप्त करने का अवसर मिला, जबकि मौजूदा चेयरमैन हिम्मत सिंह के अब तक के दो माह के वर्किंग कार्य दिवस में 36 हजार नौकरियां प्रदान की गई हैं।

विपक्ष अक्सर सरकार पर आरोप लगाता है कि बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरियां देने में सरकार मेहरबान है, लेकिन आंकड़े इस बता के गवाह हैं कि बाहरी राज्यों के युवाओं की अपेक्षा हरियाणा में अधिक टैलेंट है। हालांकि किसी भी बाहरी युवा को नौकरियों के लिए आवेदन करने से नहीं रोका जा सकता, लेकिन इसके बाद भी हरियाणा की तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में बाहरी राज्यों के सिर्फ 203 युवा ही लग पाए हैं।

Advertisement

Advertisement