5वीं मंजिल का निर्माण रुकवाया, की तोड़फोड़
रोहतक, 25 अगस्त (निस)
डीएलएफ कालोनी में मकान की पांचवी मंजिल के निर्माण को नगर निगम की टीम ने रुकवा दिया और जितना निर्माण कार्य हुआ था उसे टीम ने तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा मकान मालिक को पांचवीं मंजिल के निर्माण कार्य नहीं करने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद मकान मालिक पांचवीं मंजिल का निर्माण करवा रहा था। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। जानकारी के अनुसार, बुधवार को नगर निगम अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ डीएलएफ कालोनी में पहुंचे और बहुमंजिला इमारत में बन रहे पांचवे फ्लोर पर हो रहे निर्माण कार्य को रूकवा दिया। टीम ने मकान के अवैध हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि इस दौरान मकान मालिक मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन निगम अधिकारियों द्वारा मकान मालिक को पहले ही नोटिस भेजा गया था। बताया जा रहा है कि मकान मालिक द्वारा नोटिस का जबाव नहीं देने पर ही निगम द्वारा यह कारवाई की गई है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ टीम द्वारा सख्त कारवाई की जा रही है और नियमों की अवहेलना करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान भारी पुलिस भी मौके पर तैनात रहा।