मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिविर में 59 ने किया रक्तदान

07:01 AM Jul 18, 2023 IST
featuredImage featuredImage

रोहतक (हप्र)

Advertisement

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 59 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बतौर मुख्यातिथि इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। प्रो. गुलशन तनेजा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने इस अवसर पर जीवन में रक्तदान की महत्ता को रेखांकित किया। प्रो. तनेजा ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है, जो जरूरतमंद को नया जीवन देता है। उन्होंने उपस्थित जन से रक्तदान करने तथा समाज में रक्तदान बारे जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। यूथ रेड क्रॉस की प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. आशा शर्मा ने इस रक्तदान शिविर का संचालन एवं समन्वयन किया। वाईआरसी प्रोग्राम काउंसलर्स डॉ. कपिल, डॉ. धीरज तथा फील्ड कोआर्डिनेटर एमसी धीमान ने आयोजन सहयोग दिया। इस अवसर पर एफडीसी की उप निदेशिका डॉ. माधुरी हुड्डा, जिला रेड क्रॉस समिति सचिव देवेन्द्र चहल समेत विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। पीजीआईएमएस, रोहतक ब्लड बैंक से मेडिकल ऑफिसर अजय कुमार, स्टाफ सदस्य-बबीता, बिरमती, आशु, हिमांशी, रिंकी, अंजलि की टीम ने आयोजन सहयोग दिया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
रक्तदानशिविर