मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद में MTP Kit बेचने के 2 आरोपी गिरफ्तार, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर करते थे ऑनलाइन डिलीवरी

02:20 PM Apr 21, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 21 अप्रैल

Advertisement

MTP Kit: जींद में गर्भपात (अबॉर्शन) में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित एमटीपी किट आनलाइन ई-कामर्स प्लेटफार्म पर बेचने व सप्लाई करने के दो आरोपियों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के गांव कल्गीगंज निवासी रितेश कुमार, भागलपुर के वार्ड 10 निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है।

27 फरवरी को जींद के डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया था कि 18 फरवरी को उनको सूचना मिली कि यूनिक मार्केट के नाम ई-कामर्स प्लेटफार्म पर एमटीपी किट की आनलाइन बिक्री की जा रही हैं। जब उनकी टीम ने यूनिक मार्केट वेबसाइट को चेक किया तो उस पर एमटीपी किट के आर्डर लिए जा रहे थे। सिविल सर्जन की तरफ से इसके लिए टीम का गठन किया।

Advertisement

विभाग की तरफ से सेक्टर 8 स्थित पाली क्लीनिक के पते पर वेबसाइट पर एमटीपी किट का आर्डर किया। ई-कामर्स प्लेटफार्म ने पाली क्लीनिक के दिए गए पते पर कोरियर के माध्यम से आर्डर डिलीवर कर दिया। जब विभाग की टीम ने उसको खोलकर देखा तो उसमें गर्भपात में प्रयोग होने वाली टेबलेट थी। इन गोलियों को डॉक्टर के परामर्श पर ही किसी व्यक्ति को दिया जा सकता हैं, लेकिन ई-कामर्स प्लेटफार्म ने बिना डॉक्टर के इन दवाइयों का आर्डर डिलीवर कर दिया।

विभाग की टीम द्वारा ऑर्डर को ट्रैक करते हुए पाया कि यह बिहार के भागलपुर से आर्डर की सप्लाई शुरू हुआ हैं, जो लखनऊ होते हुए जींद तक भेजी गई थी। उन्होंने बताया कि यूनिक मार्केट नाम की वेबसाइट पर गर्भपात करवाने करवाने वाली दवाइयों को बेचा जा रहा हैं और इससे लिंगानुपात पर असर पड़ रहा हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिविल लाइन थाना पुलिस में यूनिक मार्केट वेबसाइट के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था। पुलिस जांच में एमटीपी किट सप्लाई करने में बिहार के भागलपुर जिले के गांव कल्गीगंज निवासी रितेश व भागलपुर के वार्ड दस निवासी अमित कुमार का नाम सामने आया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
Tags :
abortionharyana newsHindi Newsjind newsmtp kitonline deliveryआनलाइन डिलीवरीएमटीपी किटगर्भपातजींद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार