मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

75 स्कूलों के 536 विद्यार्थी दिखाएंगे प्रतिभा

08:16 AM Oct 15, 2024 IST

जींद, 14 अक्तूबर (हप्र)
बाल भवन में नगराधीश डॉ़ आशीष देशवाल ने सोमवार को जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कार्ड मेकिंग, स्केचिंग ऑन दी स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, थाली पूजन, एकल गायन गीत व भाषण प्रतियोगिता में जिले भर के 75 स्कूलों के 536 विद्यार्थियों ने
भाग लिया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकीयत चहल ने बताया कि प्रतियोगिताएं 22 अक्तूबर तक चलेंगी। सोमवार को पहले दिन की प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सीधा राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाल भवन जींद की तरफ से भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह में उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement

इनकी रही मौजूदगी

महेंद्रगढ़ (हप्र) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत में प्राचार्य अजीत सिंह यादव की अध्यक्षता में ‘जल बचाओ-जीवन बचाओ’ स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा नौैंवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में स्लोगन प्रथम स्थान वंशिका, द्वितीय स्थान चिका कुमारी और तृतीय स्थान सुमन ने प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियोें को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक मिशन अपना जल टीम के सदस्य एवं जिला रेडक्रॉस उपमंडल कोआॅर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि जल बचाओ-जीवन बचाओ स्कूल कार्यक्रम जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया। कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य विभाग से पूजा विशेष रूप से मौजूद रही।

ये रहे निर्णायक मंडल में

सोमवार को प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका रामफल खटकड, डॉ रणवीर कौशल, नरेंद्र अत्री, डॉ हिमांशु गर्ग, सीमा सहारण, सतीश हरियाणवी, पवन जुलाना, डॉ जितेंद्र कुमार, सुरेन्द्र धवन, ओपी चौहान, आराधना व ज्योति श्योरान ने निभाई। इस मौके पर राकेश कुमार, कशिश सिंगला, विनोद कुमार व प्रदीप शर्मा सहित बाल भवन का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement