मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा दिवस पर 51 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव शुरू

08:08 AM Nov 02, 2024 IST

भिवानी, 1 नवंबर (हप्र)
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट की ओर से हरियाणा दिवस के मौके पर 51 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्यअतिथि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ एवं मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने पौधे लगाकर 51 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया। हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने बताया कि 21 दिसंबर तक समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम में सान्निध्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज का होगा। उन्होंने कहा कि गीता जयंती का कार्यक्रम हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह दिन भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को भगवद् गीता का उपदेश देने के अवसर पर मनाया जाता है। भगवद् गीता एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है, जो जीवन के मूल सिद्धांतों, धर्म, कर्म, भक्ति, ज्ञान और योग का संदेश देती है। गीता का उपदेश हमें धर्म का पालन करने, कर्म को महत्व देने और निष्काम भाव से जीवन जीने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि गीता जयंती का कार्यक्रम न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह लोगों को धर्म, ज्ञान, और आत्मिक शांति की ओर अग्रसर करने का भी अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि हरियाणा दिवस पर गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम का प्रारंभ न केवल सराहनीय, बल्कि प्रेरणादायी भी साबित होगा। उन्होंने कहा कि गीता जयंती के माध्यम से समाज में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है।

Advertisement

Advertisement