For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मैराथन में दौड़े 508 प्रतिभागी

10:27 AM Apr 29, 2024 IST
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मैराथन में दौड़े 508 प्रतिभागी
कैथल में एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मैराथन के विजेताओं को नकद पुरस्कार देते बाक्सर मनोज कुमार व वीसी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 28 अप्रैल (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के तत्वावधान में एक मैराथन का आयोजन सर छोटू राम इंडोर स्टेडियम पर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपियन मनोज कुमार बॉक्सर ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. डॉक्टर शमीम अहमद ने की।
यह मैराथन दौड़ सुबह 7 बजे इंडोर स्टेडियम से शुरू होते हुए पिहोवा चौक, गौशाला, हिंद सिनेमा, कमेटी चौक, फिर वापस पिहोवा चौक, सचिवालय, किसान चौक, न्यू बस स्टैंड, ढांड चौक, अंबाला बाईपास चौकी, से होते हुए वापस छोटू राम इंडोर स्टेडियम में पहुंचकर संपन्न हुई।
इस मैराथन में 600 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 508 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा नगद इनामी राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ओलंपियन मनोज कुमार ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन लेकर आते हैं और हम शारीरिक रूप से भी स्वस्थ एवं मजबूत रहते हैं।
इसलिए हम सबको इस प्रकार की गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेना चाहिए। उन्होंने इस मैराथन दौड़ के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद किया एवं बधाई दी।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, जो हमें स्वस्थ तो रखता ही है, इसके साथ-साथ हम सब में टीम भावना को भी विकसित करता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. राजीव दहिया, डीन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट प्रो. रेखा गुप्ता, विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. मंजीत जाखड़, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ एवं सभी विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×