मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

500 शिक्षकों को किया सम्मानित

06:55 AM Sep 03, 2024 IST
जुलाना में सोमवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति देते विद्यार्थी। -हप्र

जींद (जुलाना), 2 सितंबर (हप्र)
जुलाना कस्बे के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने वाले 500 अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सामूहिक डांस, हरियाणवी डांस, एकल नृत्य एवं पंजाबी गीतों पर धूम मचाई। कार्यक्रम का संचालक विश्वास राष्ट्र प्रगति सोसायटी जुलाना की चेयरपर्सन एवं स्कूल डायरेक्टर डा. किरणबाला ने किया। मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी नवदीप दलाल ने शिरकत की।
डा. किरण बाला ने कहा कि अध्यापक दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम किया गया है, ताकि अध्यापकों का भी उत्साह बढ़े। अध्यापक राष्ठ्र के निर्माता होते हैं, इनका सम्मान भी अति आवश्यक है।
कार्यक्रम में जुलाना ब्लॉक के सभी स्कूलों के बेहतरीन कार्य करने वाले अध्यापकों का सम्मान किया गया है।
उन्होंने कहा कि समाज में फैली बुराइयां नशा, दहेज प्रथा एवं कन्या भ्रूण हत्या समाज को खोखला कर रही है इन बुराईयों को जड़ से खत्म करने के लिए युवा वर्ग अहम भूमिका निभा सकता है।

Advertisement

Advertisement