For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जीरकपुर में 500 ने किया रक्तदान

07:56 AM Dec 09, 2023 IST
जीरकपुर में 500 ने किया रक्तदान
गुरुद्वारा नाभा साहिब में शुक्रवार को रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के साथ पूर्व विधायक एनके शर्मा। -हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 8 दिसंबर (हप्र)
पंजाब की राजनीति के धुरंधर बाबा बोहड़ स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल का जन्मदिन गुरुद्वारा नाभा साहिब में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले श्री सुखमनी साहिब का भोग डाला गया, जिसके बाद विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक एनके शर्मा ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने देश की आजादी के बाद से पंजाब की राजनीति में अहम भूमिका निभाई है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पंजाब को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले नेता प्रकाश सिंह बादल थे, जो 5 बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे और पंजाब की भलाई के लिए जेलों में भी सेवा की, यही कारण था कि विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। रक्तदान शिविर में मेहर हॉस्पिटल जीरकपुर एवं मनसा देवी ट्रस्ट पंचकूला के डॉक्टरों की टीम ने 500 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर को सफल बनाने वाली समाज सेवी संस्थाओं में सावित्री चैरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट जीरकपुर, हेल्पिंग जोन वेलफेयर क्लब, लायंस क्लब, रॉयल ग्रुप, भारत विकास परिषद, इंडिया ब्लड हेल्प सेंटर, निरंकारी मिशन, आरएसएस शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement