मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए खुलेंगे 500 क्रैच

12:36 PM Jun 17, 2023 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 16 जून (ट्रिन्यू)

विभिन्न क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं की आवश्यकता को देखते हुए राज्य में आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रैच खोलने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने बजट भाषण में भी प्रदेशभर में कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखरेख के लिए 500 क्रैच खोलने की घोषणा की थी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

Advertisement

विभाग ने अब कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए क्रैच को अनिवार्य किया है। विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित विभाग निदेशालय के भवन में क्रैच का उदzwj;्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट 2017 के तहत जिस किसी भी संगठन में 50 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं चाहे वह निजी हो या सरकारी, वहां क्रैच अब अनिवार्य होगा।

क्रैच का मूल उद्देश्य 6 महीने से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए डे-केयर सुविधाएं प्रदान करना है। अभी तक प्रदेशभर के 16 जिलों में 155 क्रैच चालू किए जा चुके हैं।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मोनिका मलिक, संयुक्त निदेशक शिल्पी पात्तर और राजबाला कटारिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ़ कमलेश राणा और विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement