मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहले चरण में खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये : सुधा

07:40 AM Nov 20, 2024 IST
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा

आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 1296 करोड़ का बजट

कुरुक्षेत्र, 19 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर विधानसभा में देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के प्रोजेक्ट का निर्माण करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 1296 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण तीन चरणों में होगा और प्रथम चरण के लिए प्रदेश सरकार ने 500 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। इतना ही नहीं आयुष विश्वविद्यालय के मास्टर प्लान पर भी सरकार ने मोहर लगा दी है। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की रूपरेखा 14 अगस्त, 2024 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयार की गयी।
उन्होंने बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थानेसर विधानसभा के गांव फतुहपुर में देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण करने की आधारशिला रखी थी। इस विश्वविद्यालय के लिए गांव फतुहपुर की तरफ से 100 एकड़ जमीन भी उपलब्ध करवाई गई। इस विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेज गति के साथ पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार 14 अगस्त, 2024 को चंडीगढ़ में सेक्रेटरी फॉर आयुष एजुकेशन एंड रिसर्च (सीओएसएईआर) की एक बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई थी। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे और इस बैठक में आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को लेकर तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई और बाकायदा आयुष विश्वविद्यालय के मास्टर प्लान पर भी मोहर लगाई गई।
उल्लेखनीय है कि आयुष विश्वविद्यालय के इस मुद्दे को पूर्व मंत्री एवं थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा ने गत दिवस विधानसभा में उठाया था। उन्होंने बताया कि आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य की जिम्मेवारी एचएसआईआईडीसी सरकारी एजेंसी को सौंपी गई है। दिसंबर माह में टैंडर जारी हो जाएंगे। इसके लिए एक सब कमेटी भी बनाई गई, जिसमें एसीएस हैल्थ तथा एसीएस बीएंडआर को शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के भवनों का निर्माण 167404 स्क्वायर मीटर भूमि को कवर करके किया जाएगा। प्रथम चरण में प्रशासनिक, शैक्षणिक तथा अस्पताल जोन बनाया जाएगा।
इसके साथ ही सुभाष सुधा ने बताया कि शहर के नागरिकों को गंदे पानी की निकासी और गंदे पानी का ट्रीटमेंट करने के लिए खेड़ी मारकंडा गांव में एक नये एसटीपी प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू किया जा रहा है। इसके लिए टेंडर भी खोल दिया गया है। इस प्रोजेक्ट पर जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 करोड़ 64 लाख का बजट तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरस्वती नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए विभाग द्वारा खेड़ी मारकंडा में 12.50 एमएलडी की क्षमता वाला नया सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरकातारी रोड पर 25 एमएलटी का ट्रीटमेंट प्लांट तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग का 15 एमएलटी की क्षमता वाला एसटीपी प्रोजेक्ट पूरा किया गया। गांव में पाइप लाइन भी दी गई है। जल्द ही सिवरेज की सुविधा भी मिलेगी। परियोजना के लिए 7 करोड़ रुपया पास किया गया है। टेक्निकल टेंडर खोल दिया गया है और वित्त बिड 22 नवंबर को खोल दी जाएगी। नगर में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने पर 1 करोड़ 27 लाख रुपया का बजट रखा गया है, जबकि पीने के पानी की सप्लाई परियोजना पर 2 करोड़ का बजट रखा गया है।

Advertisement

Advertisement