मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पंजाब में पराली जलाने की समस्या के हल के लिए 500 करोड़ की कार्ययोजना

07:51 AM Jun 27, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 26 जून (हप्र)
पंजाब में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को पूरी तरह रोकने के लिए पंजाब के कृषि और किसान कल्याण विभाग द्वारा धान की कटाई के सीजन के दौरान पराली के उचित प्रबंधन के लिए मशीनरी आदि प्रदान करने के लिए 500 करोड़ रुपए की कार्ययोजना बनाई गई है। पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि विभाग को खरीफ के फसल सीजन के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों पर सब्सिडी प्राप्त करने के इच्छुक किसानों, सहकारी सोसायटियों, एफपीओ और पंचायतों से 21, 511 आवेदन प्राप्त हुए हैं। किसानों ने 63, 697 मशीनों के लिए आवेदन किए हैं। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत किसान सीआरएम मशीनरी पर 50 फीसद सब्सिडी ले सकते हैं, जबकि इस योजना के नियमों के अनुसार सहकारी सोसायटियों, एफपीओ और पंचायतें 80 प्रतिशत सब्सिडी ले सकती हैं। इस योजना के अंतर्गत फ़सल अवशेष के खेतों में निपटारे (इन-सीटू) के लिए सुपर एसएमएस, सुपर सीडर, सरफेस सीडर, स्मार्ट सीडर, हैपी सीडर, पैडी स्ट्रा चौपर, श्रेडर, मल्चर, हाइड्रॉलिक रिवर्सिवल मोल्ड बोर्ड प्लो और ज़ीरो टिल ड्रिल और खेतों से बाहर (एक्स-सीटू) निपटारे के लिए बेलर और रैक मशीनरी सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement