मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 500 सीएपीएफ कंपनियां रहेंगी तैनात

07:05 AM Jun 15, 2024 IST
फाइल फोटो

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
नयी दिल्ली, 14 जून
केंद्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे और आगामी अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर कश्मीर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 500 से अधिक कंपनियों की तैनाती का आदेश दिया है। इस मौके पर पीएम की श्रीनगर में डल झील के पास योग करने की
योजना है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री द्वारा जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा किये जाने के तुरंत बाद बृहस्पतिवार रात गृह मंत्रालय के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि पीएम के रूट और अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सीएपीएफ को तैनात किया जाएगा।
सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। वह 16 जून को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और सेना, गृह मंत्रालय तथा केंद्रशासित प्रदेश के अधिकारियों की उपस्थिति में एक और बैठक करेंगे।

Advertisement

Advertisement