For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रूस, यूक्रेन समेत विश्व के 50 नेताओं ने मोदी को दी बधाई

07:19 AM Jun 06, 2024 IST
रूस  यूक्रेन समेत विश्व के 50 नेताओं ने मोदी को दी बधाई
Advertisement

नयी दिल्ली, 5 जून (एजेंसी)
लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिली जीत को लेकर विश्व के 50 से अधिक नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। इन देशों में चीन और इस्राइल भी शामिल हैं। राजग को बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर हैं। श्रीलंका, मालदीव, ईरान और सेशेल्स के राष्ट्रपतियों और नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमा तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। जी-20 देशों में इटली और जापान के प्रधानमंत्रियों तथा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने चुनावी जीत पर मोदी को बधाई दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मोदी को बधाई देते हुए कहा, ‘हमारे देशों के बीच मित्रता बढ़ रही है और हम असीमित संभावनाओं का साझा भविष्य तैयार कर रहे हैं।’ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, ‘ब्रिटेन और भारत की दोस्ती और प्रगाढ़ होगी।’ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा, ‘हम इटली और भारत की मित्रता को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे तथा विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को और मजबूत करेंगे।’
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से फोन पर बात की और बधाई दी। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ‘भारत के संसदीय चुनाव में लगातार तीसरी जीत पर मोदी, भाजपा और भाजपा नीत राजग को बधाई। मैं भारत के लोगों के लिए शांति और समृद्धि की कामना करता हूं और हमारे देशों के बीच निरंतर सहयोग की उम्मीद करता हूं। हमारी साझेदारी निरंतर बढ़ती रहे।’
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘भारत और इस्राइल के बीच दोस्ती नयी ऊंचाई की ओर बढ़ती रहे, यही कामना है। बधाई हो।’ चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भाजपा एवं राजग की जीत पर बधाई देते हैं।’ गौर हो कि साल 2020 में पैंगोंग त्सो (झील) क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध शुरू होने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में गिरावट आई है।
अफ्रीका से नाइजीरिया, केन्या, कोमोरोस के राष्ट्रपतियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा, ‘निकटतम पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने का इच्छुक है।’ भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने कहा, ‘मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी और राजग को बधाई। वह भारत को नयी ऊंचाई पर ले जा रहे हैं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×