For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हकृवि के 50 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक में पाया उत्कृष्ट स्थान

10:56 AM Oct 06, 2024 IST
हकृवि के 50 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक में पाया उत्कृष्ट स्थान
हिसार स्थित हकृवि में कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ। -हप्र
Advertisement

हिसार, 5 अक्तूबर (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अभी हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित की गई स्नातकोत्तर एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। विश्वविद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर ऑल इंडिया रैंक में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है।
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कहा कि गत वर्ष के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित की गई स्नातकोत्तर एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप में 22 विद्यार्थियों ने आल इंडिया स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।
उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित कि गई स्नातकोत्तर एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा में 50 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई है। इनमें कृषि महाविद्यालय हिसार के 22, कृषि महाविद्यालय बावल के 13 तथा कृषि महाविद्यालय कौल के 15 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें 16 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक में टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है। कृषि महाविद्यालय हिसार के विद्यार्थियों में सुदेश कालीरामन ने एग्रोनॉमी में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों में साक्षी, श्रुति सेतिया, तमन्ना चौहान, प्रियंका कादयान, सुधा यादव, पूजा बिश्नोई, मोनू मीणा, आशना सागवाल, रुमेश, नितिन जांगड़ा, प्रभात कुमार, उमेश श्योराण, सोनू कुमार, राहुल, गौरव पटवा, धीरेंद्र यादव, अजय मलिक, साहिल धानिया, साहिल सिंधु, सुमित तथा आरती शामिल हैं। कृषि महाविद्यालय बावल के विद्यार्थियों में मनू, अर्चना रानी, दीपक कालीरावणा, अभिनव, सिमरन श्योराण, सुनील देवी गोस्वामी, पिंकी दलाल, आकाश बिश्नोई, कृष्णा, साहिल, राहुल, निर्मल सिंह तथा सौरभ शामिल हैं। कालेज आफ एग्रीकल्चर कौल के विद्यार्थियों में भूमिका, शुभम शर्मा, चिराग, रोहित दलाल, प्रियंका, सुरभि, नेहा, दिया बाई, योगेश भादू, अलीशा रानी, ज्योति, संदीप, अमीषा, अभिषेक तथा खुशबू शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement