For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

श्री चैतन्य टैक्नो विद्यालय में लगाये 50 छाया, फलदार पौधे

08:45 AM Jul 18, 2024 IST
श्री चैतन्य टैक्नो विद्यालय में लगाये 50 छाया  फलदार पौधे
कैथल श्री चैतन्य टैक्नो विद्यालय परिसर में पौधा रोपण करते हुए सुनील संधु, बीरेन्द्र मेहता, मनमीत सिंह व प्रिंसिपल विकास सिंधा। -हप्र
Advertisement

कैथल, 17 जुलाई (हप्र)
श्री चैतन्य टैक्नो शिक्षण संस्थान के संस्थापक डा. बीएस राव की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में जींद रोड स्थित श्री चैतन्य टैक्नो विद्यालय परिसर में पोट्रेट स्कैच तथा कला प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
एजीएम सुधांशु शेखर, सहायक एजीएम अमर प्रताप, प्रशासनिक अधिकारी मनमीत सिंह राणा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण अभियान भी चलाया गया।
इन सभी अभियानों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पौधरोपण अभियान की शुरुआत मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे हैड कांस्टेबल एवं पर्यावरण प्रहरी सुनील संधु, डाॅ. मनोज क्वात्रा, सन साइन स्कूल के निदेशक खुशीराम, लॉयस क्लब के पूर्व गवर्नर बीरेन्द्र मेहता एडवोकट, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के उपप्रधान जोगिन्द्र ढुल, प्रिंसिपल विकास सिंधा ने विद्यालय के प्रांगण में 50 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे रोपित कर किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने न केवल अपने हाथों से पौधे लगाए बल्कि स्वयं द्वारा बनाई गई पेंटिंग के माध्यम से भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पर्यावरण प्रहरी के रूप के पहुंचे सुनील संधु ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए और बच्चों को कम से कम वर्ष में दो-दो पौधे जरूर लगाने का आह्वान भी किया। प्रिंसिपल विकास सिंधा ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आज के समय में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के कारण पौधरोपण का महत्व और भी बढ़ गया है।
प्रिंसिपल व डीन टीवीआर कुटेश्वर राव ने डाॅ. राव द्वारा शिक्षा जगत में किए गए प्रयासों की प्रशंसा की और छात्रों को उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×