मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

5 हजार राइस मिलर्स सरकार के साथ बैठक का करेंगे बहिष्कार

07:06 AM Aug 26, 2024 IST

संगरूर 25 अगस्त (निस)
पंजाब के राइस मिलर्स ने गोदामों में नयी फसल लाने को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। मिलर्स का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं को समझने की बजाय अपने आदेश थोपने की कोशिश कर रही है।
ऐसे में अब पांच हजार से ज्यादा मिलर्स ने सरकार की ओर से होने वाली बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
राइस मिलर्स एसोसिएशन पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत प्रकाश गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है और उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। इसके चलते वे 27 अगस्त को होने वाली बैठक में नहीं जाएंगे। गोयल ने कहा कि एसोसिएशन से जुड़े सदस्य धान की आने वाली नयी फसल को गोदामों में नहीं रखेंगे।
हालांकि, सत प्रकाश गोयल अपनी मांगों को लेकर कई बार पंजाब सरकार से बातचीत करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके कारण पंजाब के कई राइस मिलर्स कर्ज में डूब गए हैं।
पंजाब में फिलहाल इनकी संख्या करीब 5500 है। सत्य प्रकाश गोयल ने कहा कि सरकार ने पिछले 5 वर्षों से राइस मिलर्सके 20 से 25 लाख रुपये अपने कब्जे में रखे हैं, जिसके बारे में वे लगातार सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए मांग करते रहे हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी नहीं ले रहे हैं।

Advertisement

Advertisement