For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छह माह में नहर में डूबने से 5 की मौत, सेफ्टी वॉल, संकेतक लगवाने की मांग

06:04 AM Dec 31, 2024 IST
छह माह में नहर में डूबने से 5 की मौत  सेफ्टी वॉल  संकेतक लगवाने की मांग
Advertisement

मंडी अटेली, 30 दिसंबर (निस)
नारनौल ब्रांच के सिहमा में डेरोली रोड को जाने वाली नहर में पिछले 6 माह में इसमें डूबने 5 लोगों की अकाल मौत हो चुकी है। रोड के साथ सेफ्टी वाल या संकेतक नहीं होने से रात्रि के समय दुर्घटना का कारण बन जाती है। हालांकि डेरोली के सरपंच ने उनके गांव की अहीर महेंद्रगढ़ मार्ग के साथ दोहन नदी के इस्केप चैनल के साथ लोहे की डब्ल्यूबीएम बैरियर लगवा दिये हैं। इसी ब्रांच में 27 दिसंबर को दुबलाना के सुनील कुमार की डूबने से मौत हो गई थी। वहीं एक हादसा शनिवार रात को एक गाड़ी के नहर में गिरने का हुआ। उसमें सवार डेरोली के कृष्ण कुमारी की मौत हो गई। इससे पहले 25 मई को डेरोली जाट के एनबी पंप हाउस नंबर 4 के सिहमा के पास चार लडक़े सायं लगभग छह बजे नहाने के लिए उतरे थे। इनमें डेरोली जाट के दो युवक हितेश पुत्र राजकुमार व दीपक पुत्र मुकेश की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गई थी। इसी तरह इसी वर्ष 7 जुलाई को उत्तर प्रदेश निवासी 19 वर्षीय सचिन पुत्र राजकुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई थी।
गांव सिहमा के सरपंच सुमन देवी के पति प्रमोद यादव, लखीराम सरपंच डेरोली, खामपुर के इंद्रजीत आदि ने बताया कि नहर के साथ सिहमा की तरफ संकेतक होने पर लोग सचेत हो जाएंगे तो हादसे नहीं होगे।
सिंचाई विभाग के एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से अनेक बार संकेतक लगाये है, लोग शॉर्ट कट के चक्कर में रास्ते से भटक जाते हैं, इसी स्थान के पास शराब का ठेका होने के चलते लोग शराब के चक्कर में भी अपना संतुलन खो देते हैं। फिर भी सिंचाई विभाग की ओर से संकेतक लगा दिये जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement