गांव से शहर पढ़ने वाली लड़कियों के लिए चलेंगी 5 और फ्री बसें
रोहतक, 6 अगस्त (हप्र)
रक्षाबंधन से पहले जन सेवक मंच के संयोजक एवं महम के विधायक बलराज कुंडू ने गांवों से शहर के कॉलेजों में पढ़ने जाने वाली लड़कियों के लिए 5 नई फ्री बसें चलाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि लड़कियों की 12 फ्री बसें पहले ही चलाई जा रही हैं, जो अब बढ़कर 17 हो जाएंगी।
जींद बाईपास स्थित कुंडू फार्म पर रक्षाबंधन समारोह में राखी बांधने पहुंची लड़कियों को बलराज कुंडू ने संबोधित किया और यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में 5 अन्य बसें भी जल्द चलाई जाएंगी। बलराज कुंडू ने कहा कि वे अपने प्रयास को तब सार्थक मानेंगे जब ये बहनें उच्च शिक्षा हासिल करके नारी सशक्तीकरण का उदाहरण पेश करते हुए अच्छी नौकरियां हासिल करेंगी और अफसर बनकर समाज की सेवा करेंगी।
भाइयों को दूसरी बहनों के सम्मान का संकल्प दिलाने का आह्वान
महम विधायक बलराज कुंडू ने बहनों को याद दिलाया कि बहनें जब अपने भाइयों को राखी बांधती हैं तो भाई उसे कुछ देता है। उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि आप सभी अपने भाइयों से राखी के बदले एक संकल्प लें और उनसे बोलें कि भाई मुझे वचन दो कि जो सम्मान आप अपनी बहनों का करते हो, वहीं सम्मान की भावना आप हर दूसरी बहन के लिए भी रखोंगे।