डिजिटल अरेस्ट कर युवक से हड़पे 5 लाख
फरीदाबाद, 21 नवंबर (हप्र)
युवक को 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर उससे 5 लाख रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने मानव तस्करी और ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लगाकर रुपए ठगे। इसके अलावा 4 अन्य लोगों को अपना शिकार बनाकर 19.97 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस घटनाओं की जांच कर रही है। एनआईटी दो, एम ब्लॉक बीपी निवासी सुधीर कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके आधार कार्ड का प्रयोग करके गैर कानूनी गतिविधियां जैसे मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स सप्लाई, मानव तस्करी में किया गया है। इससे छुटकारा पाना चाहते हो तो आपको सहयोग करना पड़ेगा।
ठग ने पूरी रात सुधीर कुमार को डिजिटल अरेस्ट करके इस मामले में किसी से बात न करने का दबाव बनाया। यही नहीं ठगों ने बात न मानने पर बेटी एवं परिवार पर जानलेवा हमला होने का डर दिखाकर 5 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया।
शेयर मार्केट में निवेश के बहाने ठगे 9.95 लाख
सेक्टर 87 पियर्ल फ्लोर निवासी विकास सहरावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें एक ह्वाट्सएप ग्रुप से जोड़ लिया गया और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने पर मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर ठगों ने 9,95,000 रुपए ठग लिए।
वहीं, ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी गगनदीप कौर से ठगों ने टेलीग्राम एप से जोड़कर टास्क पूरा करके पैसे कमाने के बहाने 64000 रुपए ठग लिए। उधर, संजय एनक्लेव 60 फुट रोड निवासी आरती सिंह से ठगों ने एटीएम बनवाने के बहाने 88000 रुपए व जवाहर कॉलोनी एनआईटी निवासी कुलवंत सिंह को टेलीग्राम से जोड़कर टास्क पूरा कर पैसा कमाने का झांसा देकर 3,50,000 रुपए ठग लिए।