एनएच 352 पर कार व कैंटर की टक्कर में 5 घायल
जींद (जुलाना), 10 जनवरी (हप्र)
एनएच 352 पर जुलाना क्षेत्र के गतौली गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर कैंटर से जा टकराई। कार में सवार दो युवक और कैंटर में सवार तीन लोग घायल हो गए। इसी दौरान दिल्ली से जींद जा रहे जींद के विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अपनी गाड़ी में मौजूद फर्स्ट एड किट से घायलों का प्राथमिक उपचार किया और उसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया। शुक्रवार को कार में सवार दो युवक जुलाना से जींद की ओर जा रहे थे। गतौली गांव के पास कार से आगे चल रहे कैंटर से कार की टक्कर हो गई। जिसमें कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। कार पलटने से कार में सवार दो युवक कैंटर में सवार तीन लोग घायल हो गए। इसी दौरान जींद जा रहे विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा कृष्ण लाल मिड्ढा ने अपनी गाड़ी रोकी और अपनी गाड़ी में मौजूद फस्र्ट ऐड किट से घायलों का प्राथमिक उपचार कर उनको अस्पताल में भेजा।